लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में अपनी पार्टी के एक मजबूत दावेदार के तौर पर उभरने का दावा करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि लोगों को फोन पर धमकाया (Threatened) जा रहा है. सपा (SP) की सरकार बनने पर ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. 


नाम लिए बगैर कही ये बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश ने आगरा जिले (Agra District) के बाह इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं (Party Workers) को संबोधित करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा, 'जब से सपा (SP) चुनाव में मजबूत दावेदार के तौर पर उभरी है तब से लोगों को फोन (Phone) पर धमकी दी जा रही है. अगर किसी के पास ऐसी फोन कॉल (Phone Call) आती है तो उसे रिकॉर्ड (Record) कर लें. मैं यह कहना चाहता हूं कि हमारे सत्ता (Power) में आने पर उसे एक मुकदमे के तौर पर लिया जाएगा.'


ये भी पढें: 78 साल की महिला ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, मामला जानकर चौंक जाएंगे आप


भाजपा पर साधा निशाना


सपा प्रमुख ने आगे कहा, 'प्रदेश का आगामी विधान सभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) उत्तर प्रदेश (UP) के भविष्य और संविधान (Constitution) को बचाने का चुनाव है. भाजपा (BJP) कुछ भी कर सकती है और जब तक वह कुछ कर ना दे तब तक कोई कुछ जान भी नहीं पाता. क्या किसी को पता था कि नोटबंदी (Demonetisation) होगी?' 


'गर्मी शांत' बयान पर पलटवार


सपा अध्यक्ष (SP President) ने 10 मार्च (विधान सभा चुनाव के नतीजों की घोषणा वाले दिन) के बाद 'गर्मी शांत' करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के बयान पर तंज करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री (CM) गर्मी शांत करने की बात करते हैं लेकिन हम सिर्फ राज्य में युवाओं की पुलिस भर्ती (Youth Police Recruitment) की घोषणा की बात करेंगे.' 


ये भी पढें: ट्रेन में दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर से कही थी ये बात, फ‍िर उन्‍हें पढ़नी पढ़ी उर्दू


लगाए कई आरोप


प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Government) पर कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान जनता को राहत देने में विफल (Fail) रहने का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा, 'उस मुश्किल वक्त में सपा (SP) द्वारा दी गई एंबुलेंस (Ambulance) से मरीजों को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया लेकिन भाजपा सरकार उन मरीजों को जरूरी इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं करा सकी.' 


सपा सरकार बनने पर करेंगे ये काम


अखिलेश ने कहा कि आगरा के बाह इलाके में सपा की सरकार ने मंदिरों का पुनरुद्धार (Restoration Of Temples) कराया था और सपा गठबंधन (SP Alliance) की सरकार बनने पर राज्य में बिजली की व्यवस्था (Electrical Systems) को बेहतर बनाया जाएगा और विकास (Development) कार्य तेजी से किया जाएगा. 


ये भी पढें: लता दी के निधन पर 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक, जानें किसके लिए झुकाया जाता है तिरंगा


लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister Of Uttar Pradesh) ने 'भारत रत्न' ('Bharat Ratna') गायिका लता मंगेशकर (Singer Lata Mangeshkar) के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर समाजवादी पार्टी प्रदेश में उनके नाम से कुछ ना कुछ जरूर करेगी. 


(इनपुट - भाषा)


LIVE TV