नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) का निधन हो गया है. सोमवार दोपहर दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में उन्होंने अंतिम सांस ली. तीन दिन पहले स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वे 93 साल के थे. उन्होंने कल ही अपना जन्मदिन मनाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल वोरा का जन्म 20 दिसंबर 1928 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था. लेकिन वो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. कई वर्षों तक पत्रकारिता करने के बाद उन्होंने 1968 में राजनीति में प्रवेश किया था. अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली थी. इस बीच एक समय ऐसा भी आया जब मोतीलाल वोरा को काफी विवादों का सामना भी करना पड़ा. इस केस की सुनवाई आज भी जारी है.


ये भी पढ़ें:- Corona के नए रूप का कहर, UK से आने वाली फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक


मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रह चुके रह चुके हैं. गांधी परिवार के बेहद करीबी होने के चलते साल उन्हें पार्टी कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. हालांकि साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कोषाध्यक्ष का पद अहमद पटेल को सौंप दिया था. बताते चलें कि वोरा हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद ठीक हुए थे. लेकिन अपना 93वां जन्मदिन मनाने के अगले ही उनका देहांत हो गया.


LIVE TV