Weather Latest Update: देश के कई इलाकों में गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में भीषण गर्मी की भविष्यवाणी की है. इस बीच पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है और कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है.


दिल्ली में कहर बरपा रही गर्मी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली और NCR की बात करें तो यहां भी भीषण गर्मी पड़ रही है. फरीदाबाद और गुडगांव में हिट वेव के बाद सीवियर हिट वेव शुरू हो चुकी है. लगातार दूसरे दिन दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. दिल्ली के सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक था. मंगलवार 29 मार्च का दिन सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया.


दिल्ली के बाकी इलाकों में अधिकतम तापमान


पालम- 39.3 अधिकतम तापमान
लोधी रोड- 40.0 अधिकतम तापमान
रिज- 40.2 अधिकतम तापमान
आयानगर- 40.2 अधिकतम तापमान
जफरपुर- 40.0 अधिकतम तापमान
मुंगेशपुर- 39.6 अधिकतम तापमान
नजफगढ़- 40.6 अधिकतम तापमान
नरेला- 41.7 अधिकतम तापमान
पीतमपुरा- 41.4 अधिकतम तापमान
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स- 41.5 अधिकतम तापमान
मयूर विहार- 38.4 अधिकतम तापमान


एनसीआर के इलाकों में अधिकतम तापमान 


गुड़गांव- 40.8 अधिकतम तापमान
फरीदाबाद- 40.7 अधिकतम तापमान
नोएडा- 39.4 अधिकतम तापमान


ये भी पढ़ें- दिल्ली: लगातार बढ़ रहा गर्मी का कहर, मार्च के सबसे गर्म दिन का तापमान भी जान लीजिए


दिल्ली में अगले 5 दिनों के लिए IMD का पूर्वानुमान


30 मार्च - 40 अधिकतम, 22 न्यूनतम
31 मार्च - 39 अधिकतम, 22 न्यूनतम
1 अप्रैल - 38 अधिकतम, 22 न्यूनतम
2 अप्रैल - 38 अधिकतम, 21 न्यूनतम
3 अप्रैल - 39 अधिकतम, 22 न्यूनतम


हीटवेव की चेतावनी


29 और 30 मार्च को पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव से सीवियर हीटवेव की संभावना है.
29 और 30 मार्च को दक्षिण हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव से सीवियर हीटवेव की संभावना है.
29 और 30 मार्च को जम्मू और हिमाचल प्रदेश में हीट वेव की संभावना है.
29 मार्च से 02 अप्रैल के बीच सौराष्ट्र-कच्छ, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हीटवेव से सीवियर हीटवेव की संभावना.
29 मार्च से 31 मार्च के बीच दक्षिण उत्तर प्रदेश के लिए भी इसी तरह की स्थिति का अनुमान.
30 मार्च से 01 अप्रैल के बीच झारखंड और ओडिशा में हीटवेव से सीवियर हीटवेव की संभावना.


यहां हो सकती है बारिश


अगले 48 घंटों में पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
31 मार्च और 01 अप्रैल को असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
अगले 5 दिनों में केरल-माहे, तमिलनाडु पुडुचेरी-कराइकल, लक्षद्वीप, दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
29 मार्च को तमिलनाडु-पुदुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में बारिश हो सकती है.
5 दिनों में केरल और माहे में अलग-अलग जगरों पर गरज / बिजली की संभावना है.



LIVE TV