बेटे को मदरसे में पढ़ाते तो शाहरुख खान को नहीं देखने पड़ते ये दिन: उलेमा
मौलाना रजवी ने कहा, `शाहरुख खान अगर अपने बेटे को मदरसे में पढ़ाते या उसे धर्म के बारे में कुछ बताते तो उन्हें ये दिन नहीं देखना पड़ता.`
बरेली: तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि अगर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को महंगे स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाने के बजाय मदरसे में पढ़ाए होते तो उन्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता.' मौलाना का ये बयान ड्रग्स केस में आर्यन की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद रविवार को आया.
'इस धर्म में नशा करने पर प्रतिबंध है'
उन्होंने आगे कहा, 'अभिनेता शाहरुख खान के बेटे यदि मदरसे में शिक्षा लेते तो उसे इस्लाम के नियमों के बारे में पता होता और यह दिन नहीं देखना पड़ता. इस धर्म में किसी भी तरह का नशा करना प्रतिबंधित है. फिल्म जगत के लोग इस्लाम के आदेशों से वाकिफ नहीं हैं. इस्लाम में नशा करना हराम है, और यह बात मदरसे में पढ़ाई और समझाई भी जाती है.'
ये भी पढ़ें:- जॉब के लिए निकला ऑफर, वैकेंसी केवल 'हिंदुओं' के लिए रिजर्व; जमकर मचा बवाल
'शाहरुख मदरसे में पढ़ते तो अहसास होता'
मौलाना ने कहा, 'धर्म में यह भी कहा गया है कि अगर बच्चा गलत हरकतों में पड़ जाए तो मां-बाप उसे प्यार से समझाकर सही रास्ते पर लाने का प्रयास करें. शाहरुख खान यदि मदरसे में कुछ पढ़े होते तो उन्हें इसका अहसास होता.' उन्होंने जोर दिया, 'भले ही कुछ दिन, मगर धार्मिक शिक्षा भी ग्रहण करनी चाहिए. शाहरुख खान को मदरसा नहीं मिला तो घर के पास किसी मस्जिद के इमाम से धार्मिक शिक्षा ले लेते. उन्हें अपने बेटे को भी इस्लाम के नियमों से रूबरू कराना चाहिए था.'
ये भी पढ़ें:- दुनिया की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स, तस्वीर देखते ही करेंगे ट्रिप प्लान
जेल में कैदी नंबर N956 हैं आर्यन खान
गौरतलब है कि 23 वर्षीय आर्यन अपने साथियों के साथ इस वक्त मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैद हैं. जेल में आर्यन की पहचान कैदी नंबर N956 से है. अब आर्यन खान और अन्य कैदियों को बैरक नंबर 1 के क्वारनटीन बैरक से निकालकर सामान्य कैदियों के बीच शिफ्ट कर दिया है. सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही जेल प्रशासन ने ये फैसला लिया. यानी अब आर्यन को बाहर या घर का खाना खाने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि अभी भी वे घर से भेजे गए कपड़ों को इस्तेमाल कर सकेंगे.
LIVE TV