मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कोरोना (Corona) काल में लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने अपना ऑफिस भी कोविड-19 पेशेंट्स के लिए दे दिया है. अभी हालही में एक बार फिर किंग खान की दरियादिली नजर आई है. दरअसल, किंग खान के एनजीओ मीर फाउंडेशन (Meer Foundation) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नन्हे बच्चे की तस्वीर साझा की है. ये वही बच्चा है जिसका वीडियो हालही में वायरल हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, कुछ दिनों पहले बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एक महिला की मौत हो गई थी. वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी थी. उसके साथ उसका नन्हा बच्चा भी था जो मां की मौत से बेखबर लगातार उसके साथ खेल रहा था और उसे उठाने की कोशिश कर रहा था.


ये भी पढ़ें- झारखंड के वित्त मंत्री ने केंद्र से मांगे 20 हजार करोड़ , बोले- राज्य का खजाना खाली


तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि मीर फाउंडेशन उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता है जिन्होंने उन्हें इस बच्चे तक पहुंचाया. 



बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद मीर फाउंडेशन इस बच्चे तक पहुंचने की कोशिश में लग गया था. शाहरुख खान ने एनजीओ मीर फाउंडेशन ने इस बच्चे की जिम्मेदारी ली है. बच्चा अपने दादा दादी के साथ उनकी देखभाल में है.