देश की सबसे सुरक्षित ट्रेन बनी `शान ए पंजाब` एक्सप्रेस`, हर कोच में लगाए गए CCTV कैमरे
रेलवे ने देशभर की ट्रेनों को सुरक्षा के मद्देनजर अपग्रेड करना प्रारंभ कर दिया है। रेलवे ने अपने यात्रियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस की सभी बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
अमृतसर : रेलवे ने देशभर की ट्रेनों को सुरक्षा के मद्देनजर अपग्रेड करना प्रारंभ कर दिया है। रेलवे ने अपने यात्रियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस की सभी बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
नई दिल्ली और अमृतसर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन शान-ए-पंजाब देश की ऐसी पहली ट्रेन हो गई है, जिसके सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर डिब्बे में 4 से 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि शान-ए-पंजाब की महिला बोगी के सीसीटीवी फुटेज की निगरानी के लिए ट्रेन के गार्ड कंपार्टमेंट में एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है। एक रेलवे अफसर के मुताबिक, कैमरों को इस तरह से लगाया गया है पूरी तरीके से प्राइवेसी वॉयलेशन नहीं हो। सीसीटीवी कैमरों को बोगी के सभी दरवाजों और गैलरी में लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरे कोच के दोनों मुख्य प्रवेश द्वारों के ऊपर लगाए गए हैं। साथ ही कोच के दोनों साइडों के आमने-सामने भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों का कंट्रोल गार्ड के कैबिन में लगाया गया है।
अमृतसर जाने वाली यह ट्रेन देश की पहली सीसीटीवी सुविधा वाली ट्रेन बन गई है और इसे देश की सबसे सुरक्षित ट्रेन माना जा रहा है। पूरी ट्रेन में 124 कैमरे लगाए। इस ट्रेन के डिब्बों में कुल 124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे असामाजिक तत्वों की पहचान करने और अपराधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक यात्री का मोबाइल फोन खो गया था। उसे सीसीटीवी कैमरों की मदद से खोजा गया।
दरअसल रेलवे सुविधाओं को यात्रियों के अनुसार शानदार बनाने और रेलवे में लोगों को आरामदायक सफर प्रदान करने के उद्देश्य से नई दिल्ली और अमृतसर के मध्य यह सुविधा दी जा रही है। शान-ए-पंजाब ट्रेन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें AC कोच के ही साथ सीसीटीवी फुटेज के लिए कैमरे लगाए गए हैं। ट्रेन के सभी डिब्बे सीसीटीवी कैमरे के दायरे में हैं।
जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस ट्रेन को 8 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे। यह रेलसेवा एक दिन में करीब 448 किलोमीटर का सफर तय करेगी। सीसीटीवी कैमरे से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि हर यात्री की निगरानी हो सकेगी इसके बाद ट्रेन के कोचों का भी ध्यान रखा जा सकेगा। शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस पर सीसीटीवी कैमरे पायलट प्रोजेक्ट के इजाद किए गए हैं। दरअसल रेलवे अपनी अन्य रेलगाडि़यों में सीसीटीवी लगाने की तैयारी में है।
इसमें करीब 36 लाख रुपये खर्च हुए हैं। सीसीटीवी के फुटेज को एक डिवाइस में रिकार्ड किया जाएगा, जिसकी क्षमता करीब एक माह तक की होगी।