Sharad Pawar vs Ajit Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) दो फाड़ में बंट गई और शरद पवार से अजित पवार अलग हो गए. पार्टी में बंटवारे के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच दोनों के दिल भी बंट गए हैं, क्योंकि पहली बार दिवाली पर शरद पवार और अजित पवार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. पारंपरिक रूप से शरद पवार और अजित पवार के परिवार बारामती में ‘पवार साहब’ के गोविंदबाग निवास पर एक साथ ‘दिवाली पड़वा’ मनाते हैं, लेकिन इस बार शनिवार को एक-दूसरे से दूरी बनाए रखेंगे और अपने-अपने घरों में रोशनी का त्योहार मनाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 KM की दूरी पर दिवाली पड़वा


एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, उनकी पत्नी प्रतिभा, बेटी सुप्रिया सुले और पोते रोहित पवार, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बारामती शहर में बारामती-मालेगांव रोड पर स्थित अपने गोविंदबाग निवास पर दिवाली पड़वा मनाएंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपनी मां, पत्नी और दो बेटों के साथ दिवाली पड़वा को सहयोग सोसायटी में अपने कटेवाड़ी निवास पर मनाएंगे, जो शरद पवार के गोविंदबाग निवास से लगभग 10 किलोमीटर दूर है.


दिवाली पर पवार vs पवार


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार के घर पर होने वाले जश्न में अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास पवार के भी शामिल होने की उम्मीद है. श्रीनिवास के बेटे युगेंद्र पवार एनसीपी (एसपी) की तरफ से बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और अजीत पवार को उनके ही घर में चुनौती दे रहे हैं. दिवाली के जश्न में पवार परिवार बारामती और उसके बाहर से आए लोगों से मिलते हैं और उनका अभिवादन करते हैं. लोग बड़ी संख्या में दिवाली मनाने आते हैं. इसके बाद उनके परिवार के लोग खास मौके पर बनाए गए खाने का लुत्फ उठाते हैं. यह जश्न दो-तीन दिन तक चलता है.


शरद पवार के साथ परिवार


पवार परिवार के ज्यादातर सदस्य शरद पवार के साथ जुड़ गए हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अजित पवार ने शरद पवार को 'धोखा' देकर सही काम नहीं किया है. वे इस बात से भी खुश नहीं हैं कि अजित पवार भाजपा से हाथ मिलाकर धर्मनिरपेक्षता के रास्ते से भटक गए. पूर्व एनसीपी शहर अध्यक्ष इम्तियाज शेख ने कहा, 'पवार परिवार द्वारा 'दिवाली पड़वा' मनाने की परंपरा काफी पुरानी है. मुझे याद है कि जब मैं स्कूल में था, तब भी ऐसा होता था. मुझे लगता है कि यह परंपरा 40 साल से भी ज्यादा पुरानी है.'


पिछले साल साथ मनाई थी दिवाली


पिछले साल शरद पवार और अजित पवार ने इस अवसर पर गोविंदबाग स्थित अपने घर पर जश्न मनाया था, हालांकि बाद में अजित पवार ने भाजपा और शिवसेना के साथ मिलकर महायुति सरकार बनाई थी. हालांकि, दोनों नेताओं ने लोगों से अलग-अलग मुलाकात की थी. इम्तियाज शेख ने कहा. 'यह पहली बार है, जब दोनों परिवार अपने-अपने घरों में 'दिवाली पड़वा' मना रहे हैं.'


इस बीच, एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने समारोह के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह हमारे लिए एक खास अवसर है. हम इसे एक साथ मनाएंगे. मुझे दूसरे दिवाली पड़वा (अजित पवार के आवास पर) के बारे में नहीं पता.' अजित पवार ने कहा, 'हमारा 'दिवाली पड़वा' समारोह मेरे कटेवाड़ी निवास पर मनाया जाएगा. सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे जैसे हमारे कुछ नेता इस समारोह में शामिल होना चाहते हैं.'