दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर (MP Shashi Tharoor) के लाहौर समारोह (Lahore Festival) में दिए गए वर्चुअल संबोधन पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी ने थरूर के बयान को भारत की ‘गरिमा कम करने और बदनाम करने’ वाला बताया है. बीजेपी ने सवाल किया है कि क्या कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Leader Rahul Gandhi) पाकिस्तान (Pakistan) में चुनाव लड़ना चाहते हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थरूर का बयान अकल्पनीयबीजेपी


भाजपा प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने कहा कि यह अकल्पनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं थरूर जैसे सांसद पाकिस्तानी मंच पर भारत के खिलाफ इस प्रकार के बयान दे सकते हैं. पात्रा ने कहा, ‘उन्होंने भारत की गरिमा को कम किया और देश को गलत तरीके से पेश किया.’ थरूर ने टिप्पणी की थी कि राहुल गांधी ने फरवरी में ही कोविड-19 की गंभीरता को लेकर सचेत किया था और उन्हें इसका श्रेय दिया जाना चाहिए. इस बारे में पात्रा ने दावा किया कि केरल से सांसद शशि थरूर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के निकट मित्र हैं और उन्होंने सवाल किया कि क्या गांधी पाकिस्तान में श्रेय लेना चाहते हैं और वहां चुनाव लड़ना चाहते हैं? पात्रा ने आरोप लगाया कि वह (गांधी) चीन और पाकिस्तान में पहले से ही ‘नायक’ हैं. पात्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने समय से लॉकडाउन लागू किया. उन्होंने कहा कि भारत में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर ऊंची है और मृत्युदर दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा बहुत कम है. उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर भाजपा सरकार की प्रशंसा की.


भाजपा ने सच को हमेशा मज़ाक बनाया: कांग्रेस


वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की इस प्रकार की प्रतिक्रिया चर्चा को ‘मजाक’ बना देती है और ‘लोकतंत्र के रूप पर हमें कम करके दिखाती है.’ सिंघवी ने कहा, ‘भाजपा ने सच और तथ्यों का हमेशा ‘जुमलेबाजी’ से जवाब दिया है. भाजपा ने सच के बजाए, हमेशा बयानबाजी में भरोसा किया है.’ सिंघवी ने कहा कि यदि कोई किसी की उपलब्धि की प्रशंसा करना या किसी ऐसी गतिविधि का जिक्र करना, ‘जिनमें आप भारत में पिछड़े हुए हैं तो क्या इसका मतलब पाकिस्तान से चुनाव लड़ने की तैयारी होता है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘केवल यह बताने की कोशिश की जा रही है कि आप अपेक्षाकृत बहुत मजबूत, बहुत बड़े और कहीं अधिक सक्षम देश हैं तथा आपको इस मापदंड में भी पीछे नहीं होना चाहिए.


बता दें कि शशि थरूर ने इसी संबोधन में देश के पूर्वोत्तर राज्यों के भारतीयों की समस्या का भी जिक्र किया था. इसे लेकर पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पाकिस्तानी मंच पर इस प्रकार के मामलों पर चर्चा करने का क्या अर्थ है? इस दुनिया में भारत जैसा लोकतांत्रिक एवं न्यायसंगत देश नहीं है.’ पात्रा ने गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह और भाजपा अब उन्हें ‘राहुल लाहौरी’ कहेंगे.