नई दिल्ली: शिवसेना के एक सदस्य ने लोकसभा में बुधवार को जहां पूर्ण बहुमत वाली सरकार के साथ मजबूत विपक्ष की भी जरूरत बताई, वहीं कहा कि सरकार ने पांच साल में देशहित के काफी काम किये हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों में देश की छवि को ऊंचा किया है. शिवसेना सदस्य आनंद राव अडसुल ने संसद के बजट सत्र के अनिश्चिकाल के लिए स्थगित होने से पहले लोकसभा में कहा कि सरकार ने पांच साल में देशहित में अच्छा काम किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष को भी इस बात को कबूल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की छवि को विदेशों में ऊंचा किया है. इस पर हमें गर्व होता है. सत्तारूढ़ राजग में शामिल पार्टी के सदस्य ने कहा, ‘‘जो सहयोग हमें देना चाहिए, हमने अच्छे मन से देने का प्रयास किया.’’


उन्होंने कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं, जीत-हार होती रहती है लेकिन अपेक्षा है कि एक बार फिर बहुमत से राजग की सरकार बने. हालांकि विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए.


इनपुट भाषा से भी