श्रीनगर: पुलिस ने लाल चौक पर तिरंगा फहराने का प्रयास कर रहे शिवसेना के छह कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. कुछ घंटे की हिरासत के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. शिवसैनिक नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष की चुनौती पर लाल चौक पर झंडा फहराने के लिए गए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना के कार्यकर्ता दो वाहनों में सवार होकर घंटाघर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को कोठीबाग थाने ले जाया गया जहां कानूनी औपचारिकताएं पूरी किये जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की पिछले सप्ताह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से संबंधित टिप्पणी के बाद शिवसेना की जम्मू इकाई ने एक विशेष टीम को श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने भेजा था. अब्दुल्ला ने कहा था, ‘‘वे (केन्द्र और भाजपा) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में तिरंगा फहराने के बारे में बात कर रहे हैं. मैं उनसे कहता हूं कि जाओ और श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराओ. वे ऐसा भी नहीं कर सकते और वे पीओके के बारे में बात कर रहे हैं.’’