Jahangirpuri Violence Case: पिछले कुछ दिनों में कई शहरों में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला है. हाल ही में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हुई हिंसा को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने BJP पर हमला बोला है. 


BJP पर लगाया आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि अपने फायदे के लिए BJP दंगे की राजनीति कर रही है. देश में पहले कभी भी हनुमान जन्मोत्सव और रामनवमी के दिन दंगे नहीं हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव जीतने के लिए दंगे कराए जा रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए कोई मुद्दा नहीं है इसलिए दंगों का सहारा लिया जा रहा है. 


गृह मंत्रालय कर रहा मामले की निगरानी


आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस के दौरान हिंसा देखी गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे. इस मामले की निगरानी खुद गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जाति, पंथ और धर्म के बावजूद इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Pakistan Cabinet: शहबाज के मंत्रियों ने ली शपथ, बिलावल भुट्टो को नहीं मिला कोई पद


'राजधानी की स्थिति तनावपू्र्ण'


राउत ने केंद्र में भाजपा के शासन का नाम लिए बिना कहा, 'देश के बड़े शहरों में... जिस तरह से तनावपूर्ण स्थिति है या ऐसी स्थिति पैदा हुई है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रीय राजधानी में दंगे हो रहे हैं. दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है.' 



चुनावों को आगे बढ़ाने पर कही ये बात


भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'अब, एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) के चुनाव शहर में होने वाले हैं. पहले, चुनाव निर्धारित तिथि से आगे बढ़ाए गए थे और अब दंगे हो रहे हैं. अभी जो कुछ हो रहा है...निकाय चुनाव जीतने के लिए हो रहा है, क्योंकि उनके पास और कोई मुद्दा नहीं है.' 


LIVE TV