Shraddha Murder Case: बेटी श्रद्धा की बर्बर हत्या से टूट गए पिता, आरोपी आफताब के लिए मांगी फांसी से भी कठोर सजा
Shraddha Father Interview: दिल्ली में बेटी की क्रूर हत्या से उनके पिता विकास वॉकर बुरी तरह टूट गए हैं. उन्होंने हत्यारोपी आफताब पूनावाला के लिए फांसी से भी बड़ी सजा देने की मांग की है. ज़ी न्यूज के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस रिश्ते को न रखने के लिए उन्होंने कई बार श्रद्धा को समझाया था लेकिन वह नहीं मानी.
Shraddha Murder Case Latest Updates: अपने लिव इन (Live in Relation) पार्टनर आफताब पूनावाला के हाथों बर्बर हत्या का शिकार हुई श्रद्धा के पूरे बॉडी पार्ट्स अब भी दिल्ली पुलिस को मिल नहीं पाए हैं. वहीं शातिर अपराधी की तरह आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) अपने अलग-अलग बयानों के जरिए पुलिस को उलझाने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच श्रद्धा के पिता ने आरोपी आफताब को हत्यारा बताते हुए उसे फांसी देने की मांग की है. ज़ी न्यूज से बात करते हुए पिता ने कहा कि उन्हें इस मामले में पूरा इंसाफ चाहिए. अगर इस हत्याकांड में फांसी से भी बड़ी कोई सजा बनती है तो आफताब को वह भी मिलनी चाहिए.
'मेरी बेटी को मारता-पीटता था आफताब'
श्रद्धा के पिता विकास वॉकर (Vikas Walkar) ने ज़ी न्यूज से कहा, 'आफताब पूनावाला मेरी बेटी को मारता-पीटता था, इस बारे में बेटी ने मुझे कभी डायरेक्टली कोई शिकायत नहीं की, लेकिन मेरी बीवी को इसके बारे में बताया था. वर्ष 2020 से पहले की बात है. एक दिन श्रद्धा (Shraddha Murder Case) के मुंह से खून निकल रहा था. बाद में पता चला कि उसे आफताब (Aftab Poonawalla) ने बुरी तरह पीटा था, जिससे उसके मुंह से खून आने लगा था.'
'हमने बेटी को बहुत समझाया लेकिन...'
पिता विकास वॉकर (Vikas Walkar) ने कहा, 'जब हमें इस रिश्ते के बारे में पता चला तो हमने बेटी श्रद्धा को काफी समझाया था. हमने कहा था कि हमें आफ़ताब पसंद नहीं हैं क्योंकि वह दूसरे रिलीजन का है, लेकिन श्रद्धा ने हमारी बात नहीं मानी. उसने कहा कि वह अपने डिसीजन खुद ले सकती हैं. उसने यह भी कहा कि उसे आफताब के साथ लिव इन में रहना है.'
'वर्ष 2021 में आखिरी बार हुई थी बातचीत'
पिता ने कहा कि उनकी श्रद्धा (Shraddha Murder Case) से आखिरी बात बातचीत वर्ष 2021 में हुई थी. तब उसने बताया था कि वह बेंगलुरु में है लेकिन बाद में पता चला कि वह मुंबई में ही रह रही थी. जब भी उससे फोन पर बात होती थी तो वह कहती थी कि सब ठीक है और वह आफताब के साथ रह रही है लेकिन वह अपनी लोकेशन कभी नहीं बताती थी. वे उसे घर वापस आने के लिए कहते थे लेकिन वह कोई जवाब नहीं देती थी. उसने कभी भी वापस आने की बात नहीं कही.
'हत्यारे आफताब को मिले फांसी से भी बड़ी सजा'
पिता विकास वॉकर (Vikas Walkar) ने कहा, 'उसके लापता होने की जानकारी मिलने पर मुंबई के मानिकपुरा में उसकी मिसिंग कंप्लेंट दी थी. उसी कंप्लेंट को मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस को फॉरवर्ड किया था. अब पता चल गया है कि उसे आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) ने बेरहमी के साथ मार डाला (Shraddha Murder Case) है तो मुझे इस बारे में पूरा जस्टिस मिलना चाहिए. अगर इस हत्या में फांसी से भी बड़ी कोई सजा बनती है तो उसे वह भी दी जानी चाहिए.'
(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)