मुंबई: बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को मुंबई में 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन (Bigg Boss 13 Winner Sidharth Shukla Death) हो गया. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) ले जाया गया था, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी.


सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर पुलिस ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police on Sidharth Shukla Death) ने कहा है कि उनकी मौत कैसे हुई है इसे लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. पुलिस ने कहा है कि वो उनके परिवार और करीबी लोगों का भी जल्द बयान दर्ज करेगी. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्ट के बाद ही उनकी मौत की वजह का पता चल पाएगा.


ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी पोस्ट, इन लोगों को किया था याद


सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर अस्पताल ने क्या कहा?


सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुरुवार (2 सितंबर) को सुबह एक बड़ा दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें लगभग 11 बजे कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) ले जाया गया. कूपर अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'उन्हें कुछ समय पहले मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.' अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया, 'शुरुआती रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने (Sidharth Shukla Heart Attack) से हुई है. हालांकि, जब तक हम पोस्टमार्टम पूरा नहीं कर लेते, तब तक हम उनकी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं कर पाएंगे.'


बहन-जीजा लेकर पहुंचे थे अस्पताल


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीती रात करीब 9.30 बजे सिद्धार्थ शुक्ला को बेहोशी की हालत में लेकर उनकी बहन और जीजा मुबई के कूपर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. पुलिस को सिद्धार्थ शुक्ला के मौत की जानकारी आज सुबह मिली. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम दोपहर बाद कूपर अस्पताल में किया जा सकता है.


सिद्धार्थ शुक्ला का करियर


मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. साल 2004 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था. साल 2008 में वह 'बाबुल का आंगन छूटे न' नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे. टीवी सीरियल बालिका वधु में शिव के किरदार से उन्हें असल पहचान मिली. इस शो से पॉपुलर होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने कई रियालिटी शोज में भी भाग लिया था. इसके बाद वो 'खतरों के खिलाड़ी', 'झलक दिखलाजा' और बिग बॉस जैसे शो के भी सिद्धार्थ विनर रहे. उन्होंने सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट भी किया था. सिद्धार्थ ने फिल्म Humpty Sharma Ki Dulhania से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.


VIDEO