Congress Leaders Meeting: पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही कांग्रेस की बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा निर्धारित की गई समिति कांग्रेस को मजबूत और दुरुस्त बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा 3 दिन से इसी मुद्दे पर बातचीत की जा रही है. बता दें कि बुधवार को 10 जनपथ में यह बैठक करीब 5 घंटे चली.


संगठन में बदलाव लाने की जरूरत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि संगठन में बदलाव, सुधार लाने की बात भी हो रही है. एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका को निभाने के लिए मंथन किया गया. जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरने की भी कोशिश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन को लेकर SC और दिल्ली HC में क्या-क्या हुआ? जानें हर बारीक अपडेट


पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की जा रही चर्चा


साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी से जुड़े हुए दोनों मुख्यमंत्री से भी आज मंत्रणा की गई. उनका पार्टी और सरकार चलाने का अनुभव है. 



अभी और चलेगी चर्चा


हमें उम्मीद है कि अगले 24 से 48 घंटे में हम इस मंत्रणा को पूरा कर लेंगे और निर्णायक स्थिति पर पहुंच जाएंगे.


LIVE TV