Karanatak में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर बोले BS Yeddyurappa, जिस दिन पार्टी कहेगी दे दूंगा इस्तीफा
Speculation about changing Karanatak CM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B S Yeddyurappa) ने कहा कि जिस दिन पार्टी आलाकमान से आदेश आ जाएगा, मैं उसी दिन मैं इस्तीफा दे दूंगा.
नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से बीजेपी शासित कर्नाटक (Karanatak) में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ( B S Yeddyurappa) को बदलने की अटकलें लग रही है. इसकी वजह राज्य में पार्टी के भीतर कुछ बड़े नेताओं का असंतोष और खुद सीएम के बेटे को भी माना जा रहा है. ऐसे कयासों के बीच खुद येदियुरप्पा ने स्थिति साफ करते हुए कहा है कि जिस दिन पार्टी हाईकमान मुझसे पद छोड़ने को कहेगा, उसी दिन मैं इस्तीफा दे दूंगा.सीएम येदियुरप्पा ने भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि राज्य में बीजेपी का कोई वैकल्पिक नेतृत्व नहीं है.
कर्नाटक में फिर नाटक!
सीएम येदियुरप्पा को बदलने के लिए बीजेपी में अंदरखाने बहुत कुछ चल रहा है. हालांकि सीएम के करीबी विधायकों का मानना है कि वो अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और दो साल बाद भी अगले चुनावों के दौरान पार्टी का नेतृत्व करेंगे. वहीं सूबे के डिप्टी सीएम नारायण ने कहा कि उनके इस्तीफे देने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता. पार्टी में कही पर भी ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है.
ये भी पढे़ं- मजाक में छोटी सी गलती पड़ गई भारी, दुनिया की सबसे खतरनाक जेल पहुंची यह अरबपति महिला
VIDEO
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले सूबे की कैबिनेट में शामिल मंत्री आर अशोक ने कहा था कि मुझे दिल्ली में कई विधायकों के डेरा डालने की खबरें मिल रही हैं. तब उन्होंने ये भी कहा था कि मीडिया में साफ हलचल देखी जा रही है कि इस मुहिम में कई मंत्री भी शामिल हैं.
बीजेपी विधायक ने जताई थी नाराजगी
दरअसल कुछ समय पहले बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने सीएम येदियुरप्पा के पुत्र एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र की दिल्ली यात्रा को लेकर आरोप लगाया कि वह कर्नाटक में सरकार चला रहे हैं. आपको बता दें कि येदियुरप्पा और यतनाल के बीच कई मुद्दों पर लंबे समय से मतभेद रहे हैं. यतनाल ने कहा कि येदियुरप्पा को स्वयं दिल्ली जाना चाहिए था, न कि उनके बेटे को क्योंकि सरकार से जुड़े मामलों में उनकी कोई भूमिका नहीं है.
LIVE TV