नई दिल्‍ली: उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) स्‍कीम के तहत स्‍पाइस जेट जल्‍द ही तीन नई फ्लाइट्स का परिचालन शुरू करने जा रहा है. इन फ्लाइट्स का परिचालन हैदराबाद - जबलपुर - हैदराबाद, कोलकाता - जबलपुर - कोलकाता और लीलाबाड़ी - कोलकाता - लीलाबाड़ी के बीच किया जाएगा. उड़ान स्‍कीम के तहत स्‍पाइस जेट असम के लीलाबाड़ी एयरपोर्ट को अपने दसवें गंतव्‍य के रूप में शामिल करने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍पाइस जेट के अनुसार इन तीनों नई फ्लाइट्स का परिचालन 15 जनवरी 2019 से शुरू कर दिया जाएगा. लीलाबाड़ी से कोलकाता, कोलकाता से जबलपुर और जबलपुर से हैदराबाद के बीच दैनिक एक उड़ान का परिचालन किया जाएगा. तीनों नए रूटों के लिए एयरलाइन ने बांबेडियर Q-400 विमान को तैनात किया है. एयरलाइंस के अनुसार, लीलाबाड़ी एयरपोर्ट से विमान सुविधा शुरू होने के बाद अमस के नागरिकों को तो सुविधा मिलेगी ही, साथ ही, अरुचालन प्रदेश के नागरिकों को भी विमान सेवा से जोड़ा जा सकेगा.


लीलाबाड़ी के पर्यटन को बढ़ावा देगी नई उड़ान
स्‍पाइस जेट की चीफ सेल्‍स एण्‍ड रिवेन्‍यू ऑफिसर शिल्‍पा भाटिया के अनुसार, लीलाबाड़ी से कोलकाता के बीच शुरू होने वाली फ्लाइट पूर्वोत्‍तर भारत से शेष भारत को जोड़ने में मददगार साबित होगी. उन्‍होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसे लीलाबाड़ी शहर में पर्यटन की अभूतपूर्व संभावनाएं हैं. ट्रैकिंग, राफ्टिंग और माउंटेनिंग का शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए लीलाबाड़ी एक बेहतर गंतव्‍य होगा.


क्‍या होगी फ्लाइट्स की टाइमिंग 
हैदरबाद - जबलपुर - हैदरबाद
15 जनवरी से रोजाना सुबह 5.40 बजे स्‍पाइस जेट की फ्लाइट SG-2941 हैदराबाद से जबलपुर के लिए रवाना होगी. यह फ्लाइट सुबह 7:40 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वहीं, रात्रि 8:30 बजे स्‍पाइस जेट की फ्लाइट SG-2942 जबलपुर से रवाना होकर रात्रि 10:15 बजे हैदरबाद पहुंचेगी.


कोलकाता - जबलपुर - कोलकाता
स्‍पाइस जेट की फ्लाइट SG-2942 कोलकाता से शाम 6:10 बजे रवाना होकर रात्रि 8:10बजे जबलपुर पहुंचेगी. वहीं, जलबपुर से कोलकाता जाने वाले मुसाफिरों के लिए सुबह 8 बजे फ्लाइट संख्‍या  SG-2941 उपलब्‍ध होगी. यह फ्लाइट सुबह 10:10 बजे कोलकाता पहुंचेगी.


लीलाबाड़ी - कोलकाता - लीलाबाड़ी
कोलकाता से लीलाबाड़ी जाने वाली फ्लाइट SG-3345 सुबह 10:40 बजे रवाना होगी. यह फ्लाइट दोपहर 2:35 बजे लीलाबाडी पहुंचेगी. वहीं,  फ्लाइट संख्‍या SG-3346 दोपहर 1:05 बजे लीलाबाड़ी से रवाना होकर दोपहर 3:05 बजे कोलकाता पहुंचेगी.


कितना होगा किराया 
हैदरबाद - जबलपुर – हैदरबाद : 2900 रुपए
कोलकाता - जबलपुर – कोलकाता : 3949 रुपए 
लीलाबाड़ी - कोलकाता - लीलाबाड़ी : 3700 रुपए