नई दिल्ली: सीबीआईसी बोर्ड के मुताबिक भारत को रूस से Sputnik V की पहली खेप मिल गई है. सीबीआईसी ने एक ट्वीट में कहा कि हैदराबाद कस्टम ड्यूटी विभाग ने रूस से इंपोर्ट की गई Covid-19 Vaccine की खेप लाने की प्रक्रिया बेहद तेजी से पूरी की. 


वित्त मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीआईसी ने ट्वीट किया, ‘हैदराबाद सीमा शुल्क ने रूस से आयातित Sputnik V वैक्सीन को जल्द ही निकासी की सुविधा दी.’ इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में कहा, ‘हैदराबाद सीमा शुल्क, समय पर समुचित कार्य. वक्त की मांग है ये.’ 


 




पिछले महीने दी थी परमीशन


बता दें, सरकार ने पिछले महीने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रकोप को रोकने के लिए विदेशी टीकों के इमरजेंसी उपयोग की परमीशीन दी थी और उनके आयात पर Custom duty माफ कर दी थी. सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की परमीशन भी दी है. 


रूस ने अगस्त 2020 में दी थी मंजूरी


रूस ने 11 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस की वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) को मंजूरी दी थी. इसके बाद सितंबर में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और आरडीआईएफ ने स्पुतनिक वी के मेडिकल ट्रायल के लिए एक एग्रीमेंट किया था. डॉ रेड्डीज को रुसी वैक्सीन के नियंत्रित इमरजेंसी उपयोग की अनुमति पहले ही मिल चुकी है. इस बीच शनिवार को भारत में Covid- 19 संक्रमण के 4.01 लाख नए मामले सामने आए जो एक रिकॉर्ड है. इसके साथ 3,523 लोगों की कोराना से मौत की भी सूचना है.


VIDEO