श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोशल मीडिया पर अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट किये जाने से दुखी होकर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा जिले के मुर्रन इलाके में रहने वाली इस लड़की ने बृहस्पतिवार की रात अपने घर पर कुछ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.


पुलिस ने आरोपी मुदसिर अहमद खांडे को लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. लड़की की उम्र की जानकारी अभी नहीं मिली है.


प्रवक्ता ने कहा कि लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया कि खांडे ने उनकी बेटी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिससे वह यह कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो गई.


उन्होंने बताया कि लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.


(इनपुट- भाषा)