अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद साबरमती जेल वापस लौटे कैदी को टेस्ट में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाया गया. बता दें कि साबरमती जेल में कुल 11 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जिनमें 3 पुलिसवाले भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल साबरमती जेल में कैदी के संपर्क में आने से 3 पुलिसवाले भी संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद इन संक्रमित कैदियों के संपर्क में आए पुलिसवालों और बाकी कैदियों को भी क्वारंटाइन किया गया है.


ये भी पढ़ें- मुंबई की ऑर्थर रोड जेल तक पहुंचा कोरोना, यहां अंडरवर्ल्ड के कई अपराधी हैं बंद


बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना से कुल 49,391 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 16,94 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 14,183 लोगों को ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से घर भेजा जा चुका है. वहीं गुजरात में अब तक कुल 6,245 कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें से 368 लोगों की मौत हुई है.


ये भी देखें...