इस जिले में पैदा हुआ `एलियन` जैसा बच्चा, डॉक्टर भी हैरान, बोले- यह दुर्लभ घटना
ऐसे बालक के बचने की संभावना बेहद कम है. डॉक्टरो ने इस तरह की बीमारी को `हरलिक्विन सिंड्रोम` बताया है.
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सरकारी महिला एवं शिशु अस्पताल में आज एक अनोखे बालक ने जन्म लिया. यह बालक एलियन सा दिखता है. चंद्रपुर जिले के एक प्रेग्नेंट महिला को जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए दाखिल किया गया. डिलीवरी के बाद डॉक्टर हैरान रह गए. 3 लाख शिशुओं में एक पैदा होने वाला बालक 'हार्लेक्विन डिजीस' नामक बीमारी से ग्रस्त है. ऐसे बालक के बचने की संभावना बेहद कम है. डॉक्टरो ने इस तरह की बीमारी को 'हरलिक्विन सिंड्रोम' बताया है.
इस बीमारी में बच्चे की त्वचा मोटी और डायमंड के आकार की हो जाती है. डॉक्टरों ने इसे एक जेनेटिक डिसऑर्डर की बात कही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस बालक पर निगरानी रखे हुए हैं. गढ़चिरौली जिले में महिला एंव शिशु सरकारी अस्पताल के सुपरीटेंडेंट डॉ. दीपचंद श्याम का कहना है कि, 'हार्लेक्विन डिजीस' यह जेनेटिक डिसऑर्डर है. तीन लाख में से एक बालक को यह बीमारी होती है.
इसमें बालक की जिंदा रहने की संभावनाए सिर्फ 10 फीसदी होती है. मेडिकल क्षेत्र की यह दुर्लभ घटना है.