बस से पूरा करें `दिल्ली से लंदन` तक का सफर, वो भी महज 70 दिनों में
इस बस के माध्यम से 70 दिनों में आप दिल्ली से लंदन (Delhi to London) पहुंच सकते हैं, वो भी सड़क (Road) के रास्ते और ये सफर (Journey) एक तरफा होगा.
नई दिल्ली: अगर आप दुनिया (World) घूमने का शौक रखते हैं तो ये खबर आप के लिए है. दिल्ली (Delhi) से लंदन (London) जाने के लिए लोग हवाई जहाज (Aeroplane) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब आप सड़क (Road) के रास्ते भी दिल्ली से लंदन जा सकेंगे. गुड़गांव (Gurgaon) के निजी ट्रैवलर कंपनी (Private traveler company) ने 15 अगस्त को एक बस सर्विस लॉन्च (Launch) की, जिसका नाम 'बस टू लंदन' (Bus to London) है. इस बस के जरिए 70 दिनों में आप दिल्ली से लंदन पहुंच सकते हैं, वो भी सड़क के रास्ते और ये सफर एक तरफा होगा.
70 दिन के दिल्ली से लंदन के सफर में आपको 18 अन्य देशों से होकर गुजरना पड़ेगा. इन देशों में इंडिया, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम है.
LIVE TV
हालांकि कई लोगों के मन में ये सवाल होगा कि ये कैसे मुमकिन होगा. दरअसल दिल्ली निवासी तुषार (Tushar) और संजय मदान (Sanjay Madan), दोनों पहले भी सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन जा चुके हैं. इतना ही नहीं दोनों ने 2017, 2018 और 2019 में ये सफर कार से तय किया था. उसी तर्ज पर इस बार 20 लोगों के साथ ये सफर (Journey) बस (Bus) से पूरा करने का प्लान किया है.
ये भी पढ़ें- शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, NRA की मेरिट से ही मिल जाएगी सरकारी नौकरी
'बस टू लंदन' के इस सफर में आपको हर सुविधा दी जाएगी. इस सफर के लिए खास तरीके की बस तैयार की जा रही है. इस बस में 20 सवारियों के बैठने का इंतजाम होगा. और सभी सीटें बिजनेस क्लास (Business Class) की होंगी. बस में 20 सवारी के अलावा 4 अन्य लोग और होंगे, जिसमें एक ड्राइवर(Driver), एक एसिस्टेंट ड्राइवर(Assistant driver), ऑर्गनाइजर (Organiser) की तरफ से एक केयरटेकर और एक गाइड (Guide) भी तैनात रहेंगे. दरअसल 18 देशों के इस सफर में गाइड बदलते रहेंगे, जिससे कि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.
अब आपने मन में ये सवाल जरूर होगा कि सफर पूरा करने के लिए वीसा (Visa) और कितना पैसा लगेगा? तो आपको बता दें कि एक व्यक्ति को इस सफर के लिए 10 देशों की वीसा (10 Visa) की जरूरत होगी. वहीं सवारियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए ये ट्रैवलर कंपनी (Travel Company) ही आपके वीसा का पूरा इंतजाम करेगी.
'बस टू लंदन' के इस सफर के लिए 4 कैटगरी (Category) चुनी गईं हैं. किसी के पास समय की कमी है और वो लंदन तक का सफर नहीं पूरा कर सकता, और वो अन्य देशों को घूमना चाहता है, तो वो अन्य कैटेगरी को चुन सकता है. हर एक कैटेगरी के लिए आपको अलग-अलग दाम चुकाने पड़ेंगे. दिल्ली से लंदन तक का सफर के लिए आपको 15 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इस टूर (Tour) के लिए आपको ईएमआई (EMI) का ऑप्शन (Option) भी दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Election: चुनाव आयोग की अहम बैठक, इन गाइडलाइंस पर लग सकती है मुहर
एडवेंचर ओवरलैंड टैवलर कंपनी के फाउंडर (Founder) तुषार अग्रवाल (Tushar Agrawal) ने बताया, 'मैंने और मेरे साथी संजय मदान ने 2017, 2018 और 2019 में कार से दिल्ली से लंदन गये थे, वहीं हमारे साथ कुछ अन्य साथी भी थे. हम हर साल इस तरह का एक ट्रिप (Trip) ऑर्गनाइज करते हैं.'
उन्होंने बताया, 'हमसे कई लोगों ने इस प्लान (Plan) में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद हमने ये बस का प्लान बनाया. दरअसल इस ट्रिप को 15 अगस्त को लॉन्च किया है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये सफर मई 2021 को शुरू हो. फिलहाल कोरोना (corona) को देखते हुए इस सफर का रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरू नहीं किया है. भारत के साथ-साथ अन्य देशों के हालातों को देखते हुए इस सफर को शुरू किया जाएगा.'
तुषार अग्रवाल ने बताया कि, '70 दिनों के इस सफर में हम हर तरह की सुविधा लोगों को देंगे. जिस होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी, वो 4 सितारा या फिर 5 सितारा होटल होगा. यात्री अगर अन्य देशों में इंडियन खाने का लुत्फ उठाना चाहेंगे, तो उनके अनुसार उन्हें खाना दिया जाएगा, चाहे वो किसी भी देश में हो.'
उन्होंने कहा, "इस सफर के लिए पैशनेट होना बहुत जरूरी है. दुनिया घूमने का शौक होगा तभी आप इस सफर में शामिल होंगे.'
( इनपुट: IANS)