Alwar News: राजस्थान के अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र से जादू-टोने में एक नाबालिग के फंसने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक महिला अपनी बेटी को किसी बाबा के पास झाड़-फूंक के लिए लेकर गई थी, लेकिन बाबा ने उसे अपने वश में कर लिया.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में एक गरीब परिवार की महिला को उसे अपनी नाबालिग बेटी को जादू टोने वाले के पास ले जाना भारी पड़ गया. वह बेटी को जादू टोने से ठीक कराने लेकर गई थी, लेकिन वहां जाने के बाद बेटी को आरोपी ढोंगी बाबा ने ही बहला फुसला लिया. अब उसकी नाबालिग बेटी वहां से वापस आने से मना कर रही है. वकील की सहायता के बाद महिला ने थाने में रिपोर्ट दी है. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है.
किराए के फ्लैट में किसी की हुई थी मौत
शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र की महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी की 25 दिन पहले तबीयत खराब हुई थी. वह जिस फ्लैट में किराए पर रहती है, वहां किसी महिला की मौत हो चुकी थी. उसके बाद आसपास के लोगों ने कह दिया कि आपकी बेटी को किसी जादू टोना करने वाले के पास लेकर जाओ. इसके बाद महिला अलवर शहर में ट्रांसपोर्ट नगर में जादू टोना करने वाले एक व्यक्ति के पास लेकर पहुंची.
मां के साथ जाने से बेटी ने किया मना
महिला से ढोंगी बाबा ने दो बार में 25 हजार रुपए ले लिए और उसकी बेटी को वहीं रख लिया. बाद में बेटी कहने लगी कि वह नहीं जाएगी, यहीं पर रहेगी. तब से महिला दुखी और बहुत ज्यादा परेशान है. उसकी किसी ने सुध नहीं ली. आखिरकार एडवोकेट सुखबीर की मदद लेकर कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज कराया. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है. महिला का कहना है कि उसकी बेटी और वह मजदूरी करते हैं, जिसकी उम्र केवल 16 साल है. बेटी के वापस नहीं आने से परेशान है. वह खुद ही मजदूरी कर घर चलाती है.
रिपोर्टर- स्वदेश कपिल
ये भी पढ़ें- Ajmer Dargah: अजमेर दरगाह का होगा सर्वे! सबूत पेश कर किया शिव मंदिर होने का दावा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!