नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर फंस गए हैं. इस पर उनको पार्टी की ओर से नोटिस जारी करने की बात कही गई है. केरल कांग्रेस के अध्‍यक्ष मुलापल्‍ली रामचंद्रन ने मंगलवार को कन्‍नूर में कहा कि हम पीएम मोदी की तारीफ करने के मामले पर शशि थरूर से स्‍पष्‍टीकरण मांगेंगे. उनकी ओर से दिए गए स्‍पष्‍टीकरण के बाद आगे की कार्यवाही तय होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें LIVE TV शशि थरूर ने एक ट्वीट में कहा था, 'मैं छह साल से दलील दे रहा हूं कि यदि नरेंद्र मोदी कोई सही काम करते हैं या सही बात कहते हैं तब उनकी सराहना की जानी चाहिए. ताकि जब वह कुछ गलत करें, और हम उनकी आलोचना करें तब उसकी विश्वसनीयता रहे. मैं विपक्ष के अन्य लोगों की इस राय पर सहमति के लिए स्वागत करता हूं, जिसके लिए मेरी उस समय आलोचना की गई थी.'