रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भूपेश बघेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपनी सरकार से खफा चल रहे हैं. हालही में उन्होंने मीडिया में ऐसे बयान दिए हैं जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वो सूबे में अपनी ही सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. ट्वीटर पर प्रदेश के बेरोजगारों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए सिंहदेव ने लिखा था मैं शर्मिंदा हूं. इसके अलावा उन्होंने हालही में कहा है कि अगली फसल से पहले किसानों को 2500 रुपए ना मिले तो वो इस्तीफा दे देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा- सभी बेरोजगार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं. जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं. उन्होंने आगे कहा- यही विश्वास दिला रहा हूं कि सरकार प्रयास कर रही है. हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे. 



आपको बता दें कि बीते सोमवार को एक युवक ने सीएम हाउस के सामने आग लगाकर जान देने की कोशिश की और मंगलवार को टीएस सिंहदेव का इस तरह का ट्वीट कई सियासी मायनों की ओर इशारा करने वाला है.


इस घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर राज्य के नागरिकों से गुस्से में कोई अनचाहा कदम नहीं उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि खाने-पीने और कोविड19 महामारी से संबंधित सभी व्यवस्थाएं राज्य सरकार द्वारा की गई हैं.