नवी मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश में सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) पर बरसाया है. यहां अब तक 16 हजार 758 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 651 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मामले मुंबई और आस-पास के इलाकों में सामने आए हैं. नवी मुंबई के एपीएमसी (Agricultural Produce Market Committee)  मार्केट में काम करने वाले लोगों पर भी कोरोना की मार पड़ी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक मार्केट और उससे जुड़े कुल 117 लोगों में कोरोना संक्रमित का मामला सामने आ चुका है. इसमें 55 लोग वो हैं जो एपीएमसी में काम करते हैं जैसे व्यापारी, कर्मचारी और मजदूर. जबकि 62 लोग इनके परिवार वाले या फिर करीबी हैं. 


ये भी पढ़ें- बस और ट्रेन सेवा जल्द होंगे शुरू, जानिए क्या कहा परिवहन मंत्री ने
 
आपको बता दें कि एपीएमसी मुंबई से सटी नवी मुंबई में स्थित सबसे बड़ी मंडी है जहां पर सब्जी, फल, मसाले और दूसरे सामान आते और फिर वहां से मुंबई, ठाणे और उसके आस-पास के इलाकों में बिकने के लिए जाते हैं. 


नवी मुंबई में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 440 है. जिसमें एपीएमसी के लोग भी शामिल हैं. 


Video भी देखें...