बस और ट्रेन सेवा जल्द होंगे शुरू, जानिए क्या कहा परिवहन मंत्री ने
Advertisement
trendingNow1677768

बस और ट्रेन सेवा जल्द होंगे शुरू, जानिए क्या कहा परिवहन मंत्री ने

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी है एक अहम जानकारी

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) हुए अब महीनेभर से ज्यादा हो गया है. हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर कब से बस और ट्रेन सेवा शुरू होंगी. लेकिन अब आपको ज्यादा देर इंतजार नहीं करना होगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी है एक अहम जानकारी

  1. बस और ट्रेन सेवा जल्द हो सकती हैं शुरू
  2. परिवहन मंत्री ने दिया संकेत
  3. कई नियमों का करना पड़ सकता है पालन

ये है सरकार की योजना
Lockdownn में कुछ और राहत भरी खबर मिल सकती है. सरकार Train-Bus की सर्विस शुरू कर सकती है. हमारे सहयोगी ज़ीबिज़डॉटकाम के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिया है कि देश में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं जल्द शुरू होंगी. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद हैं. 

गडकरी ने कहा है कि सरकार public transport के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन बना रही है. इसमें सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टैंसिंग (Social distancing) आदि पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाएं और Highway खुलने से जनता का भरोसा कायम करने में मदद मिलेगी. 

लॉकडाउन में छूट जिम्मेदारी के साथ मिलेगी
पूरी दुनिया में अब ये माना जाने लगा है कि आम लोगों को अब कोरोना वायरस के साथ ही जीना सीखना होगा. ऐसे में संक्रमण से बचाव की सावधानियों का ध्यान रखना अब सामान्य प्रैक्टिस बन जाएगा. इस पर गडकरी ने कहा कि लोगों को बसों या कारों के चलने के दौरान सभी सुरक्षा उपाय जैसे मसलन हाथ धोना, सैनिटाइज करना और फेस मास्क पहनना आदि का ध्यान रखना होगा. 

भारतीय अर्थव्यवस्था है चिंता का विषय
गडकरी ने कहा कि सरकार को Public transport industry की समस्याओं की पूरी जानकारी है. सरकार उनके मुद्दों को हल करने के लिए पूरा समर्थन देगी. मैं खुद लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm narendra modi) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Fm nirmala sitharaman) के संपर्क में हैं. दोनों कोविड-19 के कठिन समय में अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. 

ये भी देखें...

Trending news