नागपुर: महाराष्ट्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और प्रशासन लोगों को सुरक्षित निकालने में लगा हुआ है. हाल ही में मुंबई में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई थी. इससे 900 लोगों को सुरक्षि बाहर निकाला गया था. इन सबके बीच चंद्रपूर में बाढ़ के पानी में गाय बहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो चंद्रपूर जिले के धाबा गांव का है. जहां पर कई गायें एक पुलिया के ऊपर से दूसरी ओर जा रही थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से निकल रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बताया जा रहा है कि पुलिया पूरी तरह से डूब चुकी थी और पानी का बहाव बहुत ही तेज था. पानी के तेज बहाव के चलते एक के बाद एक लगभग आठ गाय बाढ़ के पानी में बह गईं. इसमें से 5 गायों को बचाने में सफलता मिली है. पानी का बहाव इतना तेज था कि गाय नीचे फिसलते ही पानी में उल्टी हो गईं. अपने आपको बचाने के लिए गाय तेज बहाव के पानी से लगातार जूझती रहीं. गांव वालों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर पांच गाय को बचा लिया. वहीं, तीन गाय का अब तक कोई भी सुराग नही मिला है.