CM साय का बड़ा ऐलान; एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री होगी साबरमती फिल्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2521267

CM साय का बड़ा ऐलान; एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री होगी साबरमती फिल्म

Sabarmati Film: एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म साबरमती पिछले सप्ताह ही रिलीज हुई है. इसे लेकर सीएम विष्णु देव साय ने ऐलान किया है कि ये फिल्म छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी.

CM साय का बड़ा ऐलान; एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री होगी साबरमती फिल्म

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से फिल्म के दीवानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सीएम साय ने ऐलान किया है कि प्रदेश में साबरमती फिल्म टैक्स फ्री होगी. इससे पहले कश्मीर फाइल्स भी टैक्स फ्री की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इससे पहले एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म साबरमती को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह ऐलान सीएम मोहन यादव ने किया था. 

सीएम का ट्वीट 
फिल्म को लेकर सीएम साय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी सरकार ने "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है, यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था, यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी, फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है.यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है. 

अच्छा प्रदर्शन
साबरमती फिल्म गुजरात में हुए दर्दनाक बड़े मामले को दर्शाती है. धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने अपने शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की दुखद घटना पर आधारित इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं. 

वीकेंड पर कलेक्शन ज्यादा
ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन दर्ज किया, हालांकि यह विक्रांत मैसी की पिछली स्लीपर हिट, 12वीं फेल से कम है. फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 6.35 करोड़ रुपये है. रविवार को फिल्म ने 3 करोड़ रुपये कमाए, जो शनिवार की कमाई 2.1 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो ओपनिंग डे के 1.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से बेहतर है. कुल सकल संग्रह 8.05 करोड़ रुपये है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news