नागपुर : महाराष्‍ट्र के नक्‍सल प्रभावित इलाके गढ़चिरौली में सोमवार को पुलिस और नक्‍सलियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. यह एनकाउंटर धानोरा तालुका के कटेझरी-दराजी जंगल में शुरु है. सी-60 कमाडो ने भी इस इलाके में कॉम्‍बिंग ऑपरेशन शुरू किया है. इस जगह पर नक्‍सलियों द्वारा हथियार रखे जाने की खबर है. अभी इस एनकाउंटर के संबंध में विस्‍तृत जानकारी सामने नहीं आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बता दें कि 20 मई को भी महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिले के जंगल में सोमवार को कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. एक विज्ञप्ति के अनुसार यहां से 140 किलोमीटर से भी दूर भामरागड के कोपार्षि जंगल में शाम करीब सात-साढ़े सात बजे जब गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो नक्सल रोधी अभियान चला रहे थे तब नक्सलियों ने उन पर गोलियां चलाईं. कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की और नक्सली भाग गए. विज्ञप्ति के अनुसार घटनास्थल से बड़ी संख्या में नक्सली सामान बरामद हुए हैं. इसी महीने इससे पहले गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों के देशी बम विस्फोट में 15 पुलिसकर्मी और उनके ड्राइवर शहीद हो गए थे.