नई दिल्‍ली : बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो 2019 में आग की घटना सामने आई है. कार्यक्रम स्‍थल के पास पार्किंग क्षेत्र में शनिवार को भीषण आग गई. इस घटना में 300 कारें जलकर खाक हो गईं. दमकल की करीब 15 गाडि़यों ने आग पर कड़ी मशक्‍कत के बाद काबू पाया. इससे इलाके में धुआं भर गया और इससे स्थानीय लोगों और एयरो इंडिया शो देखने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बेंगलुरु में चल रहा है एयरो शो 2019. फोटो ANI

बताया जा रहा है कि पी 5 पार्किंग क्षेत्र में सूखी घास में अज्ञात कारणों से आग लगी. इसके बाद आग ने पार्किंग में मौजूद कारों समेत अन्‍य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. बेंगलुरू स्थित येलाहंका वायु सेना केंद्र पर एयरो इंडिया शो का 12 वां संस्करण चल रहा है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 


आग की चपेट में पार्किंग में खड़ी 300 कारें आई हैं. फोटो ANI

दमकल विभाग के अनुसार इस भीषण आग की चपेट में पार्किंग में खड़ी 300 कारें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं.
(इनपुट निश्चिता वीरेंद्र)