Hindaun News: प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार को हिण्डौन के दौरे पर रहे. उन्होने रारा शाहपुर गांव में आयोजित भगवान गणेश पूजा महोत्सव में भाग लिया.
Trending Photos
Karauli News: प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार को हिण्डौन के दौरे पर रहे. उन्होने रारा शाहपुर गांव में आयोजित भगवान गणेश पूजा महोत्सव में भाग लिया. इस दौरान उन्होने हिण्डौन की जलभराव की समस्या समाधान के लिए नाले का निरीक्षण भी किया.
शनिवार शाम को पहुंचे मंत्री खर्रा का पहले महू कस्बे में ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद हिण्डौन में नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव ने अपने आवास के बाहर मंत्री खर्रा का स्वागत किया. इस दौरान करौली विधायक दर्शन गुर्जर, करौली सभापति पूनम भी मौजूद रही. इसके बाद हिण्डौन के बयाना मोड पर व्यापारियों ने स्वागत किया और शहर में जलभराव की समस्या समाधान की मांग की.
इसके बाद मंत्री रारा शाहपुर गांव पहुंचे जहां करीब 100 सीढियां चढकर पहाडी पर स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद मंच पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत सम्मान किया. उन्होने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने व एक पेड मां के नाम लगाने की अपील की. इसके बाद कार्यक्रम से लौटते समय मंत्री खरैटा रोड स्थित नाले की पुलिया पर पहुंचे तथा अधिकारियों से जलभराव से जुडी समस्या के बारे में जानकारी ली.
उन्होने बताया कि जल्द ही जयपुर से इंजीनियरों की टीम हिण्डौन आयेगी और समस्या की जानकारी लेकर समाधान के लिए रिपोर्ट तैयार करेगी जिसके बाद सरकार द्वारा समस्या के स्थाई समाधान के प्रयास किए जायेगा. उन्होने बताया कि उन्हे नाले पर अतिक्रमण के बारे में शिकायत मिली है जिस बारे में जल्द ही निर्देश देकर अतिक्रमण हटाये जायेंगे. उन्होन कहा कि हिण्डोन शहर में जलभराव का कारण अतिक्रमण भी है.
ज्ञात रहे कि हिण्डौन में बारिश के कारण करीब एक माह से शहर में जलभराव की स्थिति है. व्यापारियरों का करोडों का नुकसान हो चुका है. समस्या समाधान की मांग को लेकर गत दिवस व्यापारी मंत्री खर्रा से मिलने जयपुर भी गए थे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!