जम्मू: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्र सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए परियोजनाएं लॉन्च कर रही है. केंद्र सरकार के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में 'Sports hub' के रूप में विकसित होने की सभी संभावनाएं मौजूद हैं. इसलिए यहां पर धीरे- धीरे खेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को जम्मू के नजदीक हीरानगर में अरुण जेटली स्मारक खेल संकुल (sports complex) की आधारशिला रखी. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए सिंह ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में यह अपने तरह का पहला sports complex होगा.  इस complex में सभी खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. यहां से प्रदेश के मेधावी खिलाड़ी आगे निकल सकेंगे. 


जम्मू कश्मीर सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक इस परियोजना पर करीब 58.23 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह sports complex 270 कनाल जमीन पर तैयार किया जाएगा. इस खेल संकुल का निर्माण प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत किया जा रहा है.


LIVE TV