अहमदाबादः गुजरात सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया यहां पुलिस महकमे के 74 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. ट्रांसफर होने वालों में एसपी से लेकर डीजी रैंक अधिकारी भी शामिल हैं. बता दें कि ट्रांसफर लिस्ट जारी होने के बाद संजय श्रीवास्तव अहमदाबाद के नए कमिश्नर बनाए गए. इनके अलावा अजय तोमर को सूरत और आर बी ब्रह्भट को वडोदरा का पुलिस कमिश्नर बनाया गया. अहमदाबाद रेंज के आई जी पद पर जी भाटी को नियुक्त किया. गांधीनगर रेंज के आई जी के रूप में अभय चूडासमा को चुना गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिस्ट के अनुसार टीबी बिस्ट सीआईडी क्राइम और रेलवे के हेड बनाए गए हैं. अनुपम सिंह को गहलोत राज्य के इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के प्रमुख बनाए गए हैं. शमशेर सिंह एडीजीपी टेक्निकल सर्विसेज बनाए गए. अमित विश्वकर्मा नए जेसीपी क्राइम बनाए गए. जिन्हें अजय तोमर की जगर नियुक्त किया गया है. ब्रजेश झा गुजरात पुलिस प्रशासन के आईजीपी पद को संभालेंगे.