जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर विधानसभा सीट(Khinwsar Vidhansabha seat) के उपचुनाव (By Elections) में बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन को लेकर आरएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन को लेकर वे सकारात्मक हैं और उनकी पार्टी भी गंभीरता से इस पर काम कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेनीवाल ने कहा कि उनके कुछ विरोधी पहले भी नहीं चाहते थे कि गठबंधन हो. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे(Vasundhra Raje) का नाम लेते हुए बेनीवाल ने कहा कि अगर वसुंधरा राजे की चली, तो इस चुनाव में आरएलपी और बीजेपी का गठबंधन नहीं होगा. 


लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर गठबंधन हो जाता है तो जनता यह समझ ले कि वसुंधरा राजे की राजस्थान बीजेपी में अब ज्यादा कुछ भी नहीं चल रही है.


आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने जा रहे हैं. जिसमें हनुमान बेनीवाल के नागौर से सांसद चुने जाने के बाद खींवसर सीट भी शामिल है. 


खींवसर सीट पर आरएलपी की बीजेपी के साथ गठबंधन की कवायद जारी होने की बात कही जा रही है. इस बीच सीट के बंटवारे के मुद्दे पर बेनीवाल का यह बयान बीजेपी की दिग्गज नेता और प्रदेश की पूर्व सीएम रही वसुंधरा राजे के बीच की अवादत को भी बता रहा है. यहां 21 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहा है.