गुजरात: सूरत की एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक कह कर तलाक दे दिया था. महिला पुलिस थाने में ट्रिपल तलाक की शिकायत दर्ज करवाने गई थी जिसे पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया था. हालांकि ज़ी मीडिया द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पीड़ित महिला ने ज़ी मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई थी जिसे ज़ी मीडिया ने दिखाया था जिसके बाद अब पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज कर ली है. सूरत से ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


महिला को पति ने फ़ोन पर तीन बार तलाक कह कर तलाक दे दिया था. महिला ट्रिपल तलाक की शिकायत दर्ज करवाने पुलिस थाने में पहुंची तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया था. पुलिस का कहना था कि, सरकार की और से इस पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिस वजह से वे दहेज़ की ही शिकायत दर्ज कर सकते है.


शिकायत दर्ज न होने पर महिला पुलिस थाने से घर चली गई थी. वही महिला ट्रिपल तलाक की शिकायत दर्ज करने की मांग कर रही है. जब उसकी खबर ज़ी मीडिया द्वारा दिखाई गई फिर महिला की शिकायत दर्ज की गई.