जम्मू कश्मीर: कांग्रेस ने BDC चुनाव का किया बहिष्कार, कहा, `लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया`
`जिस तरह से हजारों की तादाद में लोगों को जेलों में डाला गया, हाउस अरेस्ट किया गया यह गलत है.`
जम्मू: जम्मू कश्मीर में होने वाले बीडीएस (Block Devlopment Council) चुनावों का कांग्रेस पार्टी ने बहिष्कार किया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा 'लोगों को अंधेरे में रखकर 6 मिनट में यह फैसला लिया गया है. कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया है क्योंकि लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया है. जिस तरह से हजारों की तादाद में लोगों को जेलों में डाला गया, हाउस अरेस्ट किया गया यह गलत है.'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'पिछले साल चुनाव का पहला फेज़ हुआ. कहते हैं कि एक चिड़िया नहीं मरी, लेकिन हुआ क्या? आज जिस तरीके से बीडीसी का चुनाव रखा गया है, 73वें संशोधन का पूर तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस चुनाव को लेकर किसी की राय नहीं ली गई है. कांग्रेस पार्टी चुनाव से कभी नहीं भागी, चाहे कैसे भी हालात हों. हमने कोशिश की कि इस चुनाव में हिस्सा लें चुनाव आयोग और सरकार बताया कि हम चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं लेकिन जो हमारे नेता हैं उनको छोड़िए ताकि लोगों को सही तरीके से प्रचार करें.लेकिन ऐसा नहीं किया है.'
मीर ने कहा, 'मैं खुद 55 दिनों तक नजरबंद रहा था. हमने अपील की कि हमारे मुख्य नेताओं को चुनाव क्षेत्र में जाने दो. लेकिन नहीं किया गया. फिर हमें लगा कि ये चुनाव एक पार्टी को सहूलियत देने के लिए किया जा रहा है....
यह भी पढ़ेंः 370 हटने के बाद J-K में पहली बार होने जा रहे BDC चुनाव, सरपंच बोले- 70 साल बाद सपना पूरा हुआ
...इससे ज्यादा शोषण नहीं हो सकता है एक राष्ट्रीय पार्टी का. हमने पहले 4 दिनों में कोशिश की थी, मगर सरकार की तरफ से कोई महत्व नहीं दिया गया. इसलिए हमें आपके सामने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान करना पड़ रहा है.'