हैदराबादः न्यायमूर्ति तोत्ततिल बी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यभार संभाल लिया. तेलंगाना उच्च न्यायालय 2019 के पहले दिन अस्तित्व में आया है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने यहां राजभवन में राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैदराबाद में स्थित उच्च न्यायालय के बंटवारे के बाद तेलंगाना के लिए एक अलग उच्च न्यायालय अस्तित्व में आया. 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के बाद से हैदराबाद उच्च न्यायालय संयुक्त रूप से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों के मामले को देखता था.


आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में नियुक्त किये गये बड़ी संख्या में इस संयुक्त उच्च न्यायालय के कर्मचारी सोमवार को यहां से विजयवाड़ा चले गये. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय भी नये साल के पहले दिन यानि मंगलवार से ही अस्तित्व में आया है.


(इनपुट भाषा)