मुंबई: तबलीगी (Tablighi Jamaat) धर्मगुरु और महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) की मीटिंग के बाद विवाद खड़ा हो गया है. ये मीटिंग प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीटिंंग के दौरान के फोटो चर्चा का विषय बन गए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के आवास पर हुई इस मीटिंग के कुछ फोटो और वीडियो वायरल हुए जिसमें मंत्री और तबलीगी जमात के सदस्यों में से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था. जिसके बाद बीजेपी और अन्य लोगों ने इस पर सवाल खड़े की दिए. बताते चलें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, जिस कारण मंत्रालय में भी एंट्री लेने के लिए भी मास्क का होना अनिवार्य है. लेकिन इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दीं.


ये भी पढ़ें:- जानवरों पर भी मंडरा रहा COVID-19 का खतरा, सरकार ने लिया ये अहम फैसला



विवाद को बढ़ता देख प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सफाई देते हुए कहा कि सभी लोगों ने मास्क पहना था, लेकिन मीटिंग के दरमयान जब बातचीत हो रही थी तभी मास्क उतारा गया था.


बताते चलें कि निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए लोगों का पता लगाकर उनका कोरोना टेस्ट कराने के लिए तबलीगी जमात के धर्मगुरुओं की ये मीटिंग बुलाई गई थी. इसमें स्वास्थ्य मंत्री ने जमात में शामिल हुए लोगों के खुद से सामने आकर टेस्ट कराने की बता रखी थी. इसके साथ ही जमात के लोगों से किसी भी प्रकार की धार्मिक भीड़ न करने के लिए भी आग्रह किया गया था. लेकिन इस मीटिंग में किसी ने भी कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी नियमों को ताक पर रखा और मास्क नहीं लगाया.