नई दिल्ली (देवेंद्र कोलटकर): महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से ठीक 4 महीने वाले हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सरकार द्वारा बुलाई गई चाय पार्टी का विपक्ष ने विरोध किया है. विधान परिषद के विपक्ष नेता धनंजय मुंडे के घर पर विपक्षी पार्टीयों की हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि सरकार द्वारा आयोजित चाय पार्टी में वह शामिल नहीं होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद धनंजय मुंडे ने प्रेस कॉन्फ्रेस मे बताया की जिन मंत्रियों को कैबिनेट से निकाला गया है वह पहले से ही दागी थे, उनके खिलाफ पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थी. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए मुंडे ने कहा महाराष्ट्र में सूखा होने के बावजूद ठाकरे विदेश में छुट्टियां मना रहे थे.


किसानों के मुद्दे पर कही ये बात
मुंडे ने कहा कि अब शिवसेना और ठाकरे किसानों की बात कर रही है, जो उनकी समझ के बाहर है. बता दें कि महाराष्ट्र में 4 महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे ठीक पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 13 नए चेहरो को जगह दी है. खास बात ये है कि इन 13 चेहरों में कांग्रेस छोड़ने वाले विखे पाटिल का नाम भी शामिल है.