मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की पूर्व चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण (Neela Satyanarayan) की कोविड-19 (Covid-19) से पीड़ित होने के बाद गुरुवार सुबह मौत हो गई. वह 72 वर्ष की थीं. अंधेरी में सेवन हिल्स अस्पताल के डीन बालकृष्ण अडसुल ने बताया कि सत्यनारायण ने सुबह करीब चार बजे दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि उनके पति और बेटे का भी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्यनारायण 1972 बैच की आईएएस अधिकारी और राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त थीं.


सत्यनारायण 2009 में राज्य के राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुईं. इसके बाद 2009 से 2014 तक उन्होंने राज्य के चुनाव आयुक्त के तौर पर अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने कई किताबें लिखीं और वह एक गायिका भी थीं.


ये भी पढ़ें- MP में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 735 मरीज, गृह मंत्री ने दिया ये बयान


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार सहित कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. ठाकरे ने कहा कि एक नौकरशाह के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के अलावा, उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में भी अपने लिए एक जगह बनाई. 


ठाकरे ने चुनाव आयुक्त के रूप में उनके कार्यकाल की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने आयोग को लोगों के लिए और बेहतर बनाया.