बिहार को बड़ी सौगात: आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे इन 3 बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में विकास संबंधी योजनाओं को आगे बढ़ाने पर काफी जोर दे रहे हैं. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि वे बिहार में रविवार यानी 13 सितंबर को पेट्रोलियम क्षेत्र (LPG pipeline project) और एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से संबंधित 3 प्रोजेक्ट का उद्याटन करेंगे.
नई दिल्लीः बिहार में इन दिनों आने वाले विधानसभा चुनावों की हलचल तेज है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में विकास संबंधी योजनाओं को आगे बढ़ाने पर काफी जोर दे रहे हैं. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि वे बिहार में आज यानी 13 सितंबर को पेट्रोलियम क्षेत्र (LPG pipeline project) और एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से संबंधित 3 प्रोजेक्ट का उद्याटन करेंगे. राज्य में इन प्रोजेक्ट का उद्याटन भी पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार उपस्थिति रहेंगे.
इस प्रोजेक्ट में पारादीप-हल्दिया-दुगार्पुर पाइपलाइन परियोजना के तहत दुगार्पुर-बांका सेक्शन (Durgapur-Banka section) और दो एलपीजी बॉटलिंग प्लांट (LPG bottling plant) शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन ऑयल (Indian Oil Corp) द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर लंबा दुगार्पुर-बांका पाइपलाइन खंड, पारादीप-हल्दिया-दुगार्पुर पाइपलाइन परियोजना का हिस्सा है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने पिछले साल 17 फरवरी को आधारशिला रखी थी. पाइपलाइन पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से होकर गुजरती है.
दुगार्पुर-बांका सेक्शन में पाइपलाइन बिछाने में कई प्राकृतिक और मानव निर्मित बाधाओं को पार करने की आवश्यकता थी. बताया गया है कि इसके लिए कुल 154 क्रॉसिंग को पाटा गया और जिसमें 13 नदियां, पांच राष्ट्रीय राजमार्ग और तीन रेलवे क्रॉसिंग शामिल हैं.
ये भी पढ़़ें- पूर्व नेवी अफसर से मारपीट करने वाले शिवसेना के 6 कार्यकर्ताओं को मिली जमानत
बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से राज्य में एलपीजी की बढ़ती मांग को पूरा कर बिहार की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. यह बॉटलिंग संयंत्र बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के साथ-साथ झारखंड के गोड्डा, देवघर, दुमका, साहिबगंज और पाकुड़ जिलों की जरूरतों को पूरा करेगा. इस पर करीब 131.75 करोड़ रुपये का खर्च आया है. केंद्र का मानना है कि यह संयंत्र राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा करेगा.
इसके साथ ही पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में एचपीसीएल (Hindustan Petroleum Corp Ltd) के लपीजी बॉटलिंग प्लांट के निर्माण में 136.4 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह संयंत्र बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज और सीतामढ़ी जिलों की एलपीजी आवश्यकता को पूरा करेगा. मालूम हो इसकी नींव 10 अप्रैल 2018 को रखी गई थी. इस बॉटलिंग प्लांट से पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज और सीतामढ़ी जिलों के लोगों को फायदा होगा.
ये भी देखें-