उद्धव ठाकरे के सरकारी घर पर तैनात पुलिसकर्मी को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप
महिला पुलिस अधिकारी को दो दिन पहले ही यहां ड्यूटी पर लगाया गया था.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सरकारी घर 'वर्षा' पर तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी के कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. ये महिला पुलिस अधिकारी सरकारी घर के प्रवेश द्वार पर तैनात थी.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला पुलिस अधिकारी को दो दिन पहले ही यहां ड्यूटी पर लगाया गया था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकारी कामकाज के लिए यहीं आते हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने जितनी बार सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बात की, वो उस समय वर्षा में ही थे. हालांकि सीएम उद्धव अपने परिवार के साथ मातोश्री में रहते हैं.
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 19,984 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. इसमें 3,869 वो मरीज भी शामिल हैं, जो अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में इस महामारी से अब तक 640 लोगों की जान चली गई है. पिछले 24 घंटे में 1383 नए मरीज सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: चावल से बनाया जाएगा हैंड सैनिटाइजर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब यह बढ़कर 4,669 हो गई है. यहां एक दिन में 552 नए केस सामने आ चुके हैं. वहीं, करीब 19 मरीजों की मौत एक दिन में हुई. राज्य में अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 572 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
LIVE TV