हैदराबाद: हुजूरनगर विधानसभा नालगोंडा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. 2011 जनगणना के मुताबिक, यहां की कुल आबादी 3,02,725 है. पूरी आबादी गांवों में रहती है. एससी की आबादी 16.98 फीसदी और एसटी की आबादी 13.97 फीसदी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2014 चुनाव के नतीजे
कांग्रेस के उत्तम कुमार रेड्डी ने TRS के शंकर अम्मा को 23,924 वोटों से हराया. 2009 में भी उत्तम कुमार रेड्डी ने चुनाव में जीत दर्ज की थी.


किस प्रत्याशी को कितना फीसदी वोट मिला
उत्तम कुमार रेड्डी को 39.10 फीसदी और शंकर रामा को 25.70 फीसदी वोट मिले थे. कुल 81.50 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. उत्तम कुमार रेड्डी को 69,879 और शंकर रामा को 45,955 वोट मिले थे. कुल 1,79,438 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था.


मतदाताओं की संख्या
यहां मतदाताओं की संख्या 2,20,141 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,09,436 है. महिला मतदाताओं की संख्या 1,10,698 है.


तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. नोटिफिकेशन 12 नवंबर को जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है. वर्तमान में यहां पर के. चंद्रशेखर राव की नेतृत्व वाली TRS (तेलंगाना राष्ट्र समिति) यहां सत्ता में थी. सीएम चंद्रशेखर राव की अनुशंसा पर 6 सितंबर 2018 को विधानसभा को भंग कर दिया गया था. तेलंगाना के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो रहे हैं. 7 दिसंबर को तेलंगाना के साथ राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं.