बेकसूरों को जेल, पुलिस-प्रशासन का खेल...संभल पर अखिलेश ने क्यों मुस्लिम पीड़ितों से जताई हमदर्दी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2591173

बेकसूरों को जेल, पुलिस-प्रशासन का खेल...संभल पर अखिलेश ने क्यों मुस्लिम पीड़ितों से जताई हमदर्दी

Akhilesh Yadav on Sambhal Case: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर एक बार फिर बीजेपी और पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार से कई सवाल पूछे हैं.

akhilesh yadav

Akhilesh Yadav on Sambhal Case: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को संभल मामले में प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि संभल में गोली पुलिस प्रशासन ने चलाई है. बेकसूरों को जेल में डाला जा रहा है. सपा प्रतिनिधिमंडल ने वहां जाने की जो सच्चाई जानी है, उससे चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि संभल में बेकसूरों को जेल में ठूंसा जा रहा है. प्रताड़ित करके जबरन बयान लिए जा रहे हैं. लोगों को बुरी तरह मारा गया है, उनके शरीर पर इतनी चोटें हैं कि बयां नहीं किया जा सकता. सपा प्रमुख ने कहा कि अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं. सपा के प्रतिनिधिमंडल को पहले वहां जाने से रोका गया और फिर कुछ दिनों बाद जाने दिया गया. 

आगे कहा कि आखिर योगी आदित्यनाथ सरकार वहां क्या छिपाना चाहती थी. इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया कि पीड़ितों से बात करके वहां की जमीनी हकीकत सपा ने पता की है. वहां जबरन पुलिस चौकी कायम की जा रही है. संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भी कई खुलासे किए हैं.

अखिलेश यादव ने कहा, "संभल में जो कुछ भी हुआ है, उसकी सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. सरकार ने संभल के लोगों से मिलने के लिए पाबंदी लगा दी. सरकार क्या छिपाना चाहती है कि वहां के लोगों से नहीं मिलने दे रही थी. वहां लोगों के उपर झूठे मुकदमे लगाए गए. पूरी घटना में सरकार का हाथ है. वहां के अधिकारियों और सरकार की सोची समझी साजिश के तहत दंगा हुआ. जो भी लोगों की गोली लगने से जान गई है वो पुलिस की गोली से गई है."

आगे कहा, "पार्टी के लोगों को निशाना बनाना जो लोग जेल चले गए हैं, उनके साथ जो अन्याय हुआ है वो हम बता भी नहीं सकते हैं. उन लोगों को इतना पीटा कि उनकी जान भी जा सकती थी. उन लोगों को इतना डराया गया और उनको बयान देने के लिए बोला गया ये भारतीय जनता पार्टी नहीं दरार पार्टी है. ये बीजेपी हृदयहीन पार्टी है, इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी इनके हृदय में बिल्कुल भी दया नहीं है. बीजेपी सरकार के दो पल्ले है. एक पीडीए के खिलाफ अन्याय और दूसरा है भ्रष्टाचार. उनके अपने ही लोग एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं."

यह भी पढ़ें - UP News: मकर संक्रांति से पहले यूपी में घोषित होंगे जिलाध्यक्ष, तीन नए नियमों से जिलों के वरिष्ठ नेताओं की छुट्टी तय

यह भी पढ़ें -  सीएम योगी ने खुद संभाली मिल्कीपुर उपचुनाव की कमान, चुनावी मंत्र देने चौथी बार अयोध्या आ रहे मुख्यमंत्री

 

 

Trending news