बारां: बारां जिले में दीपावली पर रौनक छाई है.बाजारों में जंहा दुकानों को सजाया गया है वहीं खरीददारों की जमकर भीड़ उमड़ रहीहै.जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं.बाजार जंहा रोशनी से नहाए हुए हैं वहीं घर की सजावट गिफ्टस जैसे सामानों से बाजार अटे पड़े हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुख, समृद्धि और उजाले के पांच दिवसीय दीपावली महापर्व की शुरुआत हो चुकी है.  धन, धान्य के प्रतीक इस पर्व को लेकर शहर समेत जिलेभर में तैयारियां जारी रहीं। बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी, शहर रोशनी से जगमग हो गया. मिट्टी के दीपक, कलश व सजावटी सामग्री भी खूब बिकी। दुपहिया व चार पहिया वाहन शोरूम पर अग्रिम बुकिंग की सुगम पूर्ति के लिए खास बंदोबस्त किए गए है। लोगों की मांग के अनुरुप बाजार में सर्राफा व्यापारियों ने गोल्ड व सिल्वर के आभूषण व अन्य सामग्री मंगवाई है।वही सभी दुकानों पर लोगों की जमकर भीड उमडनें से बाजार गुलजार है


वहीं त्यौहारी सीजन में बाजार खरीददरों से जंहा अटे पड़े हैं वहीं इसे लेकर सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं,चप्पे चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने नजर बना रखी है. पुलिस किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है जिससे त्यौहार की इन खुशियों को किसी की नजर न लगे