मुकेश सोनी, कोटा: केंद्र सरकार (Central Government) की जनकल्याणकारी योजनाओं(Public Welfare Policy)की जानकारी हर गांव में पहुंचाने के लिुए कोटा(Kota)में 5 जिले के युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संस्थान नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra), कोटा द्वारा 15 दिवसीय कैंप लगाकर करीब 100 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपने जिलों के ग्रामीण अंचलों में जाकर स्थानीय लोगो को जागरूक कर उन्हें योजनाओं की जानकारी देंगे.


10 ट्रेनर दे रहे प्रशिक्षण
रावतभाटा रोड, टैगोर नगर स्थित आर सेटी बिल्डिंग में करीब 10 ट्रेनर ऑफ ट्रेनर (टी.ओ.टी.) द्वारा इन युवाओं का प्रशिक्षित किया जा रहा है. 15 दिवसीय (25 सितम्बर से 9 अक्टूबर) ट्रेनिंग में बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर व अलवर जिले से करीब 100 युवक व युवतियां शामिल है. प्रतिदिन हो रही ट्रेनिंग में विधायक व प्रशासनिक अधिकारी भी बारी बारी से इन युवा स्वयंसेवक को योजनाओं के बारे में ट्रेनिंग देने पहुंच रहे हैं.


इन योजनाओं की देंगे जानकारी
प्रशिक्षण प्रभारी व ट्रेनर ऑफ ट्रेनर (टी.ओ.टी.)नरेश निगम ने बताया कि प्रशिक्षित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ट्रेंनिग खत्म होने के बाद अपने अपने जिलों में जाएंगे. दो राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एक पंचायत समिति में युवा मंडल बनाएंगे. जिसमे 10 से 15 सदस्य होंगे.


ये सभी मिलकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ, फिट इंडिया,स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता, चिकित्सा विभाग के आई कैम्प, ब्लड डोनेशन, इंद्र धनुष कार्यक्रम, आंगनबाड़ी के साथ मिलकर टीकाकरण करवाना सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद संबंधित गतिविधियां करवाएंगे. इसके साथ साथ बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए फार्म भरवाने सम्बधि जानकारी देंगे. इस कार्य के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को प्रति माह 5 हजार रुपये का मानदेय मिलेगा.