Trending Quiz : एक दिन में कितने ग्राम नमक खाना चाहिए?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2284539

Trending Quiz : एक दिन में कितने ग्राम नमक खाना चाहिए?

Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.

 

How many grams of salt should one eat in a day

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 

सवाल 1 -  अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब 1 -  भारत में 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है.

सवाल 2 -  भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया था?
जवाब 2 -  दरअसल, भारत के संविधान में अब तक 105 संशोधन किये जा चुके हैं. पहली बार संविधान संशोधन 1950 में किया गया था.

सवाल 3 -  बताएं, किस बादशाह की मुगल सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे?
जवाब 3 -  औरंगजेब की सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे.

सवाल 4 -  कौन-सा विटामिन हमारे बालों को काला बनाता है?
जवाब 4 -  इवरी-डे हेल्थ (Everyday Health) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी-6 किसी बीमारी या कमी के बाद बालों को उसका मूल रंग वापस लाने में मदद कर सकता है. पैरा-अमीनो बेंजोइक एसिड (पीएबीए) और पैंटोथेनिक एसिड बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन की फैमिली का हिस्सा हैं. ये दोनों विटामिन हेल्थ फूड स्टोर्स और फार्मेसी में उपलब्ध होते हैं. बालों के सफेद होने बचने के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है.

सवाल 5 - बताएं बुल फाइट किस देश में आयोजित की जाती है?
जवाब 5 - दरअसल, बुल फाइट स्पेन (Spain) में आयोजित की जाती है.

सवाल 6 - भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता किस साल हुआ था?
जवाब 6 - भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता साल 1972 में हुआ था.

सवाल 7 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हवा महल में कितने झरोखे हैं?
जवाब 7 - बता दें कि हवा महल में कुल 953 झरोखे हैं.

सवाल 8 - बताएं आखिर भारत के किन दो शहरों को 'जुड़वां शहरों' के नाम से जाना जाता है?
जवाब 8 - दरअसल, गुजरात के 'अहमदाबाद' और 'गांधीनगर' शहर को ही जुड़वां शहरों के नाम से जाना जाता है.

सवाल 9 -  एक दिन में कितने ग्राम नमक खाना चाहिए?
जवाब 9 -  डब्ल्यूएचओ (who.int) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, वयस्कों के लिए, WHO प्रतिदिन 2000 मिलीग्राम से कम सोडियम (5 ग्राम/दिन से कम नमक (सिर्फ एक चम्मच से कम) के बराबर) की सिफारिश करता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

https://www.who.int/news-room/fact-sheets/detail/salt-reduction#:~:text=...,(just%20under%20a%20teaspoon).

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news