पत्रकार विक्रम जोशी मर्डर केस: UP पुलिस ने फरार आरोपी पर घोषित किया 25 हजार का इनाम
आकाश बिहारी पर आरोप है कि उसने 20 जुलाई को पत्रकार विक्रम जोशी की उनकी बेटियों के सामने हुई हत्या से पहले रेकी की थी. हत्याकांड के मुख्य आरोपी रवि और छोटू समेत नौ लोगों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे शहर गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी (Vikram Joshi) की हत्या के केस में फरार आरोपी पर सोमवार को यूपी पुलिस ने 25,000 रुपये के इनाम का ऐलान कर दिया. आकाश बिहारी पर आरोप है कि उसने 20 जुलाई को पत्रकार विक्रम जोशी की उनकी बेटियों के सामने हुई हत्या से पहले रेकी की थी. इनाम के अलावा आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी प्राप्त किया, जिसके बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई है.
हत्याकांड के मुख्य आरोपी रवि और छोटू समेत नौ लोगों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही इस मामले में विजयनगर एसएचओ और प्रताप विहार चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया जा चुका है. राज्य सरकार ने इस मामले में विक्रम जोशी के परिवार को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा है.
ये भी पढ़े- गाजियाबाद: सूटकेस में मिली युवती की लाश की हुई पहचान, ससुराल वालों पर हत्या का शक
बता दें कि बीते 22 जुलाई की सुबह पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पत्रकार जोशी पर सोमवार को बदमाशों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था. 20 जुलाई को विक्रम जब अपनी दो बेटियों के साथ घर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को रोक कर उनके साथ मारपीट की और मुख्य आरोपी रवि ने विक्रम जोशी को गोली मार दी थी.
दरसअल पत्रकार विक्रम जोशी ने हमले के कुछ दिन पहले विजय विहार के प्रताप विहार चौकी में अपनी भांजी के साथ की गई छेड़छाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया. कार्रवाई ना होने पर बदमाश हावी हो गए और विक्रम पर जानलेवा हमला कर दिया.
LIVE TV