मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जारी कार्रवाई के तहत पुलिस ने गैंगस्टर इम्लाख की 25 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि इम्लाख पुलिस दल पर हमले सहित कई अपराधों में शामिल है. उन्होंने बताया कि इम्लाख की चार इमारतें, फार्मेसी महाविद्यालय की जमीन, दो निर्माणाधीन इमारत और कुछ कृषि भूमि कुर्क की गई है. 


ये भी पढ़ें:- चीन के खिलाफ भारतीय सेना का सबसे बड़ा अभियान, LAC पर सर्दियों के लिए ऐसी है तैयारी


यादव ने बताया कि यह संपत्ति जिले के शेरपुर गांव में मौजूद है, जहां का इम्लाख रहने वाला है. इससे पहले भी कोतवाली पुलिस इम्लाख की लाखों की कृषि भूमि जब्त कर चुकी है. इम्लाख नगर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर का रहने वाला है. यही नहीं, इम्लाख कोचिंग सेंटर भी चलाता था.


LIVE TV