मुंबईः मायानगरी मुंबई से सटे अंबरनाथ के रेहायशी इलाके में रहने वाले संदीप तिवारी को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ व्हास्टअप ग्रुप पर कमेंट करना भारी पड़ा गया. ये व्हास्टअप ग्रुप उन्हीं के आस-पास के रहने वाले लोगों ने बनाया था. जिसपर देश मे चल रही राजनीतिक सरगर्मी पर एक-दूसरे के विचारों का आदान प्रदान होता था. उसी व्हाट्सऐप ग्रुप में किसी ने राज ठाकरे की एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें संदीप ने नकारात्मक कमेंट किया. इस पोस्ट की जानकारी जब इलाके के एमएनएस नेताओ को मिली तो वो दलबल के साथ संदीप के घर पहुंच गए और उन्हें जबरन डरा धमका कर,एक-दो चॉटे रसीद किए फिर हाथ जोड़कर माफी मगवाई इतने के बाद भी मन नही भरा तो उनसे 25 बार उठक बैठक लगवाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना पर इलाके के मनसे शहर अध्यक्ष कुमाल भोईर का कहना है कि वो इस घर मे में कमाने के लिए आया है तो ठीक से अपना काम करे ना कि हमारे नेता के खिलाफ गलत बातें लिखें. भोईर का कहना है कि अगर कोई उनके नेता के खिलाफ कुछ भी गलत लिखेगा या फिर बोलेगा तो उसे एमएनस स्टाइल में ही जबाव दिया जाएगा.



इस मामले में इलाके के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियो से बात की गई तो उनका कहना ता कि उन्हें इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है अगर पीड़ित की तरफ से मामला दर्ज कराया जाता हैं तो वो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगे.



वैसे ये पहला मामला नहीं है जब एमएनएस के कार्यकर्ता उन लोगों के घरों में गए हों जिन्होने राज ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर कमेंट किया हो.